IPS Amitabh Thakur ने DGP को लिखा Letter, बोले- Farewell तो मेरा अधिकार है | वनइंडिया हिंदी

2021-04-02 598



पिछले दिनों अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिए जाने के बाद पूर्व आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. पहले रिटायर किए जाने के बाद अमिताभ ठाकुर ने अपने घर की नेमप्लेट में जबरिया रिटायर्ड लिखवा दिया. वहीं अब उन्होंने एक पत्र प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी को लिखा है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद फेसबुक और टि्वटर पोस्ट के माध्यम से दी है. इस पत्र में अमिताभ ठाकुर ने मांग की है कि उनकी सेवानिवृत्ति पर पारंपरिक फेयरवेल डिनर दिया जाए.

Former IPS officer Amitabh Thakur has been in constant discussion after being given compulsory retirement in the past. After retiring first, Amitabh Thakur forced a forced retiring in the nameplate of his house. At the same time, he has written a letter to the state DGP HC Awasthi. He himself has given information through Facebook and Twitter posts. In this letter, Amitabh Thakur has demanded that a traditional farewell dinner be given on his retirement.

#IPSAmitabhThakur #DGP #Farewell